10 दिवसीय इंटर कॉलोनी लीग कॉम नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

चाईबासा। गुवा सेल के फुटबॉल मैदान मेंनॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। इस टूर्नामेंट शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु तथा विशिष्ट अतिथि किरीबुरू एसडीपीओ डॉ हीरालाल रवि एवं क्रिकेट एसोसिएशन क्लब के अध्यक्ष दुचा टोप्पो ने किया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत मुख्य अतिथि सोनाराम सिंकु एवं विशिष्ट अतिथि डॉ हीरालाल रवि ने बॉलिंग एवं बैटिंग कर खेलकर किया। खेल के पूर्व मुख्य अतिथि सोनाराम सिंक ने अपने संबोधन में कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेल की तरह खेलेंइसमें एक टीम हारती है तो दूसरी टीम जीतती है। हारने पर खिलाड़ी निराश ना हो और कोशिश कर फिर से खेलने का आनंद ले। साथ ही विशिष्ट अतिथि डॉ हीरालाल रवि ने खिलाड़ियों को संबोधित कर कहा कि खेल से ही शरीर स्वस्थ रहता है। क्रिकेट खिलाड़ी लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि कोरो ना काल में एक नई उमंगे, एक नई आशा की किरण लेकर देश में आई यह विपदा से ना घबराए और उससे डटकर मुकाबला करें। खेल के पहले पारी में उतरे नानक नगर एवं विवेक नगर के बीच खेला गया। जिसमें विवेक नगर टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। जिसमें विवेक नगर टीम ने कुल 12 ओवरों पर 10 विकेट खोकर 79 रन बनाया। वही जवाब में उतरी नानक नगर टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल 12 ओवरों में 8 विकेट खोकर 73 रन ही बना पाया। और यह मैच विवेक नगर टीम के खाते में चला गया। इस मौके पर कमेटी के मेंबरों में नरेस दास,संदीप, रमेश, रिकी, विक्की सिंह, सतीश, पीयूष सिंह, करण, कमलजीत, मनीष, अजय लकड़ा सहित अन्य उपस्थित रहे। साथ ही इस टूर्नामेंट के फंडिंग में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा का सहारनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!