नीय बदमाशों ने दिनेश लाल उर्फ सोनू पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया

जुगसलाई शिवघाट पर रविवार की दोपहर कुछ स्थानीय बदमाशों ने दिनेश लाल उर्फ सोनू पर जानलेवा हमला जख्मी कर दिया. जख्मी दिनेश लाल को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है. सोनू का कहना है कि जुगसलाई के कुलुपटांगा में बड़कू और अमर का पप्पू दत्ता के साथ पिछले दिनों झगड़ा हुआ था. इस झगड़े में पप्पू दत्ता ने दिनेशलाल का साथ दिया था. इस बात को लेकर बड़कू, अमर और उसके साथी उससे नाराज चल रहे थे. घटना की सूचना जुगसलाई थाने में भी दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
