सरायकेला में वर्दी की गरिमा को फरियादी ने दिखाया ठेंगा देखिए , देखें लाइव वीडियो

सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाने में वर्दी की गरिमा एक बार फिर से तार-तार हुई है. जहां शिकायत करने पहुंची एक महिला फरियादी ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी से उलझ ही नहीं पड़ी, बल्कि वर्दी उतरवा लेने की धमकी देते हुए महिला पुलिसकर्मी की हाथों से अपनी शिकायत की कॉपी लेकर धमकी देते हुए चलती बनी और लाचार- बेबस थाना प्रभारी एवं महिला पुलिसकर्मी महिला की हरकत को देखती रही. वैसे ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल महिला कौन है क्या परेशानी है, ये न तो महिला ने बताया, न ही थानेदार ने. महिला की हरकत के बाद ऐसा लग रहा था कि थाना में शेरनी घुस आयी है, और सभी थानकर्मी भीगी बिल्ली की तरह मिमिया रहे हैं. वैसे आदित्यपुर थाना के लिए यह कोई पहला मौका नहीं है. आपको बता दें, कि यही वो थाना है, जहां पिछली भाजपा सरकार के दौरान थाना परिसर के अंदर पुलिस की वर्दी फाड़ी गई थी, और भाजपा नेताओं ने भाजपा के बिगड़े नेताओं को पुलिस की हिरासत से छुड़ा ले गए थे. लाचार बेबस पुलिस बस भाजपाइयों के तांडव को देखते रहे. यहां तक कि पुलिस की रिकॉर्ड में किसी तरह का मामला भी दर्ज नहीं है. बस दिखावे के लिए सभी भाजपा नेताओं को गम्हरिया थाना ले जाया गया था. शनिवार की घटना के उस घटना की पुनरावृत्ति कर दी. बस अंतर इतना है कि तब सरकार भाजपा की थी और तांडव भी भाजपाइयों ने किया था, लेकिन अभी न तो भाजपा की सरकार है और न ही भाजपाइयों ने थाने में तांडव किया. वीडियो में महिला जो बोल रही है उससे इतना तो साफ पता चल रहा है कि महिला अपनी शिकायत की रिसीविंग कॉपी की मांग कर रही है, नहीं मिलने पर वह आग- बबूला हो उठी और फिर थाना, थानेदार, थाने में मौजूद पुलिसकर्मी एक तरफ और अकेली महिला फरियादी एक तरफ. कुल मिलाकर आदित्यपुर थाना परिसर में शनिवार को जो कुछ भी हुआ उससे इतना तो साफ हो गया है कि आदित्यपुर थाने की थानेदारी कांटों भरा ताज है. इसे पहनने से पहले थानेदार को वर्दी की गरिमा कैसे बचानी है उसका पाठ अच्छी तरह से पढ़ लेनी चाहिए. वैसे हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते है.