विधायक सविता ने टीएमएच में 40 हजार का बिल कराया माफ

चांडिल: झामुमो के केंद्रीय सदस्य काब्लू महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमडीह प्रखंड के रामनगर टोला डुंगरीकोल निवासी 50 वर्षीय फनी भूषण महतो बिगत कई दिनों से ब्रेन हेमरेज होने के कारण परिजनो ने बेहतर इलाज के लिए टीएमएच जमशेदपुर में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उनका मौत हो गई। उनके इलाज में दौरान हुई खर्च को परिजनों द्वारा देने में असमर्थता के कारण 40 हजार रुपया अस्पताल में बकाया बिल नहीं चुका पाया। इसकी सूचना पर विधायक सविता महतो ने अस्पताल प्रबंधन से बात कर 40 हजार का बिल माफ कराया।