डबल मर्डर: दंपती की धारदार हथियार से वारकर हत्या, जमीन विवाद में हत्या की आशंका,देखें लाइव वीडियो

पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है
चाईबासा। नोवामुंडी थाना क्षेत्र के तोड़ेतोपा गांव में एक दंपती की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। हत्या के कारणों के संबंध में फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं है। आशंका जाहिर की जा रही है कि जमीन विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात शनिवार की शाम की है। पुलिस ने रविवार को मौके पर पहुंच दंपती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मृतक दंपती में विष्णु परिडा (40) और पूर्वबुन परिडा (35) शामिल है। दंपती का 13 साल का एक बेटा है। घर में विष्णु की बुजुर्ग मां भी रहती है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुछ लोग धारदार हथियार के साथ दंपती के घर में घुसे और उनकी पिटाई करने लगे।
विष्णु की उसके घर में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। जबकि उसकी पत्नी को घर से घसीटते हुए करीब 50 मीटर बाहर ले गए। वहां झाड़ियों के पास उसकी भी हत्या कर दी।