छोटो गोप के हरकत से आज पूरा गांव है परेशान

पोटका जुड़ी पहाड़ी– कहते हैं पत्नी पति की हर सुख-दुख की साथी होती है. विवाह के मंडप में सात फेरे लेते समय वचन देती है. अपने पति को कि मैं सातों वचन निभाऊंगी मगर छोटो गोप को मगर ऐसा नहीं हो पाया छोटो गोप की मानसिक स्थिति जैसी ही खराब हुई की पत्नी ने साथ छोड़ मायके चली गई आज 15 साल से पागलों की जिंदगी जीने को विवश है. छोटो गोप.


छोटो गोप के हरकत से आज पूरा एक दर्जन गांव परेशान है महिलाओं को छेड़ना, गंदे नाली का पानी पी लेना, कचरा चुन्ना, घर में आग लगा देना, किसी के साथ मारपीट करना आदि कार्यों के कारन छोटो गोप से कई गांव के लोग परेशान हैं गरीबी के कारण परिवार के लोग इनका इलाज नहीं करा पा रहे हैं थक हार कर कहीं से रास्ता ना देख परिवार वालों ने पैर में बेड़िया लगा दी लोगों की बातें सुन सुन कर थक हार कर परिवार के लोग विवश हो चुके हैं.

मामला के संबंध में बताया जा रहा है कि छोटो गोप जिसकी उम्र 35 वर्ष है पिछले 15 साल से मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण जुड़ी पहाड़ी, रसूलचोपा, मगवासाई, नागा, हाता, हल्दीपोखर, कीताडीह निमडीह जाम डीह आदि गांव के लोग काफी परेशान है राह चलते लड़कियों को औरतों को छेड़ना, स्कूली बच्चों को मारना पीटना परेशान करना आदि इनकी दिनचर्या है 15 साल पहले पत्नी भी इन्हें छोड़कर मायके लौट गई उसका देखभाल करने वाला कोई नहीं परिवार के लोग और आसपास के गांव के लोग काफी परेशान हैं गरीबी के कारण इलाज नहीं हो पा रहा है जिसके कारण छोटो गोप को घर में रखना मुश्किल हो रहा है परिवार के लोग थक हार कर इन्हें पैर में जंजीर डाल दी ताकि भाग ना सके लोगों के घर घुस कर परेशान ना कर सके अपनी अंगुलियों को काट चुका है अपने खुद ही साथ ही घर में आग लगा देना इसी कारण परिवार काफी परेशान और हैरान है कि आखिर इस गरीब छोटो गोप का इलाज कैसे हो पाएगा गरीबी के कारण इनका इलाज कराने में पूर्णता असमर्थ है देखने वाली बात है कि इस छोटो के कंधे पर हाथ कौन रखता है जिससे यह पुनः स्वस्थ होकर अपने जिंदगी में लौट सकें और अपने जीवन की गाड़ी को आगे चला सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!