श्री जगन्नाथ महाप्रभु के जस्ट पूर्णिमा के दिन नागा मंदिर दिल्ली में 108 कलर्स के जल से महा स्नान संपन्न हुआ।



इस उपलक्क्ष पे Dr BKSingh ke नेतृत्व मे काफी संख्या मे ज्ञात्री पीठ की महिलाए उपस्थित थीं। मंदिर मे स्थित कुआ से कलश मे जल भर कर महा प्रभु को स्नान कराया गया।मंदिर के ट्रस्टी श्री शंभू तिवारीजी दूध,दही,मधु,गंगाजल एवम शक्कर से अभिषेक किए।सामूहिक होम और मंगल आरती के उपरांत सभी भक्त गण मंदिर प्रांगण मे बैठ कर भोग ग्रहण किए।मंत्र उच्चारण से सारा वातावरण भक्तिमय हो उठा। संध्या होते ही श्री जगन्नाथ,बलराम और सुभद्रजी की मूर्ति को उनके स्थान पर रख पट बंद कर दिया गया जो 15 दिनो के बाद खुलेगा।