इस्कॉन धनबाद स्नान यात्रा महा उत्सव।

धनबाद: इस्कॉन द्वारा स्नान यात्रा महा महोत्सव का भव्य आयोजन गोविंदपुर के पार्कलेन रिसोर्ट में किया गया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने उत्साह सहित भाग लिया।
कार्यक्रम शाम 6:00 बजे से आरंभ हुआ जिसके अतिथि के रूप में धनबाद के सारे बड़े उद्योगपति उपस्थित थे। इसकी शुरुआत अत्यंत मनमोहक मधुर हरे कृष्ण संकीर्तन एवं वैष्णव भजन के माध्यम से हुई।
इस्कॉन धनबाद के अध्यक्ष नाम प्रेम प्रभु ने आए हुए सारे श्रद्धालुओं को स्नान यात्रा का महत्व व इतिहास विस्तार में बताया। स्नान यात्रा का यह पर्व पुरुषोत्तम क्षेत्र जगन्नाथ पुरी धाम और अन्य धामों में रथ यात्रा से 14 दिन पूर्व मनाया जाने वाला एक बहुत महत्वपूर्ण उत्सव है। आज ही के दिन भगवान श्री श्री जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा का आविर्भाव जगन्नाथपुरी में हुआ था। श्री श्री जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा जी को ग्रीष्म ऋतु के घोर ताप से शीतलता प्रदान करने के लिए आज के दिन भिन्न-भिन्न तीर्थ स्थलों से पवित्र जल प्राप्त कर भगवान का महा अभिषेक किया जाता है। प्राचीन मान्यता है कि जो भी व्यक्ति साल में केवल एक बार होने वाले इस दिव्य अभिषेक का दर्शन करता है उन्हें पुण्य की प्राप्ति होती है।

20 जून को इस्कॉन द्वारा रथ यात्रा का आयोजन
इसी मुहिम में इस्कॉन धनबाद द्वारा आयोजित रथ यात्रा महोत्सव 2023, 20 जून को 15000 से भी ज्यादा धनबाद वासियों के उत्साहभरी उपस्थिति में मनाया जाएगा। श्री श्री जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा को भक्तों द्वारा बनाए गए एक सुंदर रथ में स्थापित किया जाएगा जिसे अत्यंत भक्ति भावना के साथ हजारों श्रद्धालु स्टील गेट से लेकर गोल्फ ग्राउंड तक खींचेंगे। समस्त धनबाद को श्री श्री जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा के रथ को खींचने के लिए सादर आमंत्रण है।