विकासार्थ विद्यार्थी (SFD) जमशेदपुर महानगर इकाई के द्वारा आदित्यपुर स्तिथ जयप्रकाश उद्यान में अभय सिंह के नेतृत्व में पौधा रोपण किया गया

विकासार्थ विद्यार्थी (SFD) के जमशेदपुर महानगर के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के युवा सप्ताह के उपलक्ष्य पर आदित्यपुर स्तिथ जयप्रकाश उद्यान में 12 पौधा रोपण किया गया और प्रत्येक पौधा की रखरखाव की जिम्मेदारी लिया गया।
जिसमें मुख्य रूप अभय सिंह, अनिप अनुरंजन, रणवीर मौर्य, प्रीतम सिंह, अभिषेक कुमार, अर्चित, हेमंत,सिद्धार्थ सिंह, सतेंद्र, बिकाश यादव, नंदन झा, कृष्णा पात्रो,आकाश यादव, राजा कुमारी, निखिल, शिवम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जिला सोशल मीडिया प्रभारी अनिप अनुरंजन सिंह ने कहा :-

विकासार्थ विद्यार्थी (student for devlopment) छात्रों को समग्र और सतत विकास की आवश्यकता के प्रति एक सही दृष्टिकोण बनाने के लिए एबीवीपी की एक पहल है।वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जल संरक्षण,नवीकरणीय ऊर्जा, जैव-विविधता के संरक्षण ,सफाई अभियान आदि जैसे मुद्दों पर अभियान चलाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!