9 महीने बाद सोमवार से जमशेदपुर के अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों में रौनक लौट आयी है.
9 महीने बाद सोमवार से जमशेदपुर के अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों में रौनक लौट आयी है. वैसे अभी 10वी से 12वी के छात्रों के लिए स्कूल खुले हैं. इधर सोमवार को लंबे अंतराल बाद स्कूल पहुंचे छात्रों के चेहरों पर रौनक देखी गई. वहीं स्कूलों में कोविड- 19 से सम्बंधित सभी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जा रहा है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी को लेकर देशभर के सभी शिक्षण संस्थानों को 21 मार्च 2019 से ही बंद कर दिया गया था. वैसे अब धीरे- धीरे जनजीवन पटरी पर लौट रही है. वहीं भारत में कोरोना पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है. झारखंड में भी संक्रमितों की संख्या में काफी कमी आयी है. रिकवरी रेत बेहतर है, जबकि मृत्यु दर भी काफी कम दर्ज किया जा रहा है. वहीं कोरोना के वैक्सीन आने के बाद लोगों को काफी राहत मिली है. बहरहाल सोमवार से जमशेदपुर के निजी स्कूलों में रौनक लौट आयी है. बस जरूरत है कि स्कूल प्रबंधन कोविड- 19 के नियमों का सख्ती से पालन करें. साथ ही अभिभवक भी अपने बच्चों को पूरी सुरक्षा के साथ स्कूल भेजें. वैसे अभी छोटे वर्ग के छात्रों के लिए स्कूल सरकार या बोर्ड की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है.


