पूर्व भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी जी यस मूर्ति भारतीय बैडमिंटन टीम का कोच नियुक्त।

बर्लिन में स्पेशल खिलाड़ियों के लिए 17 जून से आयोजित होने वाले इस ग्रीशमकालीन खेलो में पूर्व भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी जी यस मूर्ति भारतीय बैडमिंटन टीम का कोच नियुक्त किया जाने पर आज आंध्रा एसोसिएशन कदमा में श्री पी जी यस मूर्ति को एसोसिएशन के कार्यकारिणी अध्यक्ष के श्रीनिवास राव द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया और एसोसिएशन के उपाध्यक्ष यम प्रकाश राव के द्वारा खंडवा उड़ा कर सम्मानित किया गया इस मौके पर के श्रीनिवासन ने कहा आंध्र एसोसिएशन के लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे एसोसिएशन के सहा सचिव श्री पी जी एस मूर्ति को बर्लिन में होने वाले ग्रीशमकालीन बैडमिंटन टीम का कोच बनाया गया है और दूसरी और पूरे तेलुगु वासियों के बीच खुशी की लहर है उन्होंने कहा जमशेदपुर के तेलुगु निवासी श्री पी जी यस मूर्ति अपने मेहनत लगन के बदौलत आज इस मुकाम तक पहुंचा है और एक अपनी अलग पहचान बना कर आज भी जे आर डी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में बैडमिंटन का कोचिंग कराते हैं ताकि आने वाले दिनों में भारतीय टीम में झारखंड के खिलाड़ियों को भी मौका मिले. इस मौके पर के श्रीनिवास राव कैलाश रामू बी रामा राव यम प्रकाश राव विनय जी और स्कूल के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!