जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत केबुल टाउन के समीप सोमवार सुबह ड्यूटी के लिए निकले दो युवकों को तेज रफ्तार कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी.
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत केबुल टाउन के समीप सोमवार सुबह ड्यूटी के लिए निकले दो युवकों को तेज रफ्तार कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक को गंभीर अवस्था में एमजीएम अस्पताल लाया गया. मृतक का नाम सरफराज खान बताया जा रहा है, जबकि घायल हुए युवक का नाम सूरज कुमार है. वैसे मामले की जानकारी गोलमुरी थाना पुलिस को दे दी गई है. जहां शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उधर परिजनों ने मृतक के परिवार वालों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है. साथ ही कार चालक को गिरफ्तार किए जाने की भी मांग की है.


