जमशेदपुर के मनपीटा में बन रहे हैवी मोटर व्हीकल ट्रेनिंग सेंटर डेवलपमेंट कॉरिडोर के खिलाफ शुक्रवार को पदयात्रा।




जमशेदपुर के मनपीटा में बन रहे हैवी मोटर व्हीकल ट्रेनिंग सेंटर, खैरबनी कचड़ा प्लांट व टाटा कंपनी द्वारा बनाये जा रहे डेवलपमेंट कॉरिडोर के खिलाफ शुक्रवार को पदयात्रा का शुरुवात किया गया . झारखंड पुनरुत्थान अभियान के बैनर तले इस पदयात्रा की शुरुवात खैरबनी से की गई . सुबह 7 बजे खैरबनी से पदयात्रा रवाना हुआ जिसके बाद यह पदयात्रा खाखकड़ीपाडा, गोविंदपुर अन्ना चौक, खडंगाझाड, घोड़ाबांधा, मननीटा, बिरसानगर संडे मार्केट, बारीडीह होते हुए साकची गोलचक्कर पहँचा . यहां भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व सभा का आयोजन किया गया . सभा के बाद पदयात्रा हावड़ा ब्रीज, बर्मामाइंस, टाटानगर स्टेशन होते हुए करनडीह तक की गई . पदयात्रा में शामिल सभी आंदोलनकारी यहां रात्रि विश्राम करेंगे. पदयात्रा मे शामिल लोगों ने कहा की . यह पदयात्रा 21 जून को डुबरी, कलिंगानगर शहीद स्थल वीर भूमि को पहुंचेगी. यहां सभा का बाद पदयात्रा का समापन होगा.


