अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को मिलने वाले 4% छात्रवृत्ति की राशि देने की मांग की है ।
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार से अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को मिलने वाले 4% छात्रवृत्ति की राशि देने की मांग की है ।इन भाजपाइयों का कहना है कि केंद्र सरकार झारखंड के लगभग 2 लाख अनुसूचित जाति जनजाति छात्र एवं छात्राओं को छात्रवृत्ति दे रही ।इन विद्यार्थियों के खाते में 6% छात्रवृति की राशि केंद्र सरकार सीधे भेज रही है ।जबकि 4% राज्य सरकार को देना है। लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक घोषणा नहीं की ।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से मांग की है कि अभिलंब छात्रवृत्ति की राशि की घोषणा की जाए ताकि गरीब विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। जबकि केंद्र सरकार ने छात्रवृत्ति की राशि देने का ऐलान कर दिया है ।लेकिन राज्य सरकार अभी तक चुप्पी साधे हुए।

