11 हाजार वाल्ट बिजली के झूल रहे तार कभी भी बन सकता है मौत का कारण

बहरागोड़ा के खांडामौदा,घासपदा, कुमारडूबि,सकरा,मौदा,बेंदा समेत कई सारे गांवों में 11 हाजार वाल्ट बिजली के झूल रहे तार कभी भी मौत का कारण बन सकता है। बावजूद विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस दिशा में उदासीन है। हालांकि बहरागोड़ा प्रखंड में जर्जर बिजली के तार टूटने से कई मवेशियों की मौत हो चुकी है। जबकि कई व्यक्त इसके चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हुए हैं।बहरागोड़ा में बिजली के गाड़े गए खंभे पर नहीं बल्कि जमीन पर झूल रही है।खांडामौदा गांव में धान के खेत से गुजर रहे 11 हजार बिजली तार कभी भी कोई बड़ी हादसा को अंजाम दे सकता है। ग्रामीण कई बार विभाग के अधिकारी से मिलकर तार की मरम्मत करने को कहा, लेकिन उनके द्वारा कोई पहल नहीं की गई।बीते दिनों पांचबढ़िया गॉव के खेत में झुकी हुई बिजली की तार की चपेट मैं आने से एक यूबक कि मौत हो गई थी।