जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो शोकाकुल के घर पहुंच कर सहायता की

बरसोल:- बरसोल के पाथरा पंचायत के नाकदोहा गांव में रघु हांसदा के पुआल घर बीते 1 जनवरी शुक्रवार की शाम को घर जल गया था ,उस दौरान घर में रखे सभी सामान जल कर राख हो गया था। पीड़ित रघु हंसदा ने बताया शाम के समय अचानक आग लग गई, जिसमें स्थानीय लोगों की मदत से आग पर काबू पाया गया
मेरा पांच बेटी है,जिसमें तीन की शादी हो गई है।आग लगने के समय सभी लोग घर पर उपस्थित थे। आनन-फानन में सभी लोग घर से बाहर निकले अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी। इस दौरान रविवार को सूचना मिलते ही जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो शोकाकुल के घर पहुंच कर नगद पांच हजार रुपए समेत दो बरा चावल,कपड़ा और तिरपाल दे कर सहायता की इस दौरान सांसद ने सरकारी लाभ दिलाने की बात कही।इस मौके पर सासंद के साथ बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र,पार्थ महतो,गौरव पुष्टि,मुना पाल,राम मुर्मू आदि मौजूद थे।