मानसिक रोगियों का चिकित्सा शिविर शुरु

पोटका प्रखंड के कृषि केंद्र में हर माह के पहला मंगलवार को आयोजित होने वाले मानसिक रोगियों का चिकित्सा शिविर जो कोरोना संक्रमण को देखते हुए बंद रखा गया था, कोविड 19 के सारे नियम का पालन करते हुए पूर्व की भांति लगाया जाएगा । इसकी जानकारी जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यकम के प्रभारी मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक कुमार गिरी ने दी । शिविर में मरीज को लाना अनिवार्य है । सभी लोग मास्क पहनेगें एवं सोशल डिस्टेन्स का पालन करेंगे । पहला शिविर दिनांक 05,01,2020 मंगलवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक चलेगा । सभी उपस्थित मरीजों के सहयोग के लिए पोटका के पी एल वी चयन कुमार मंडल, डोबो चाकिया, ललिता पुरान, छाकु माझी, मदन माझी आदि मौजूद रहेंगे।