सरायकेला ब्लॉक के पास तीन बाइक आपस में टकराने से तीनों बाइक चालक हुए गंभीर रूप से घायल, TMH रेफर , देखें लाइव वीडियो

सरायकेला: सरायकेला प्रखंड कार्यालय के समीप रविवार की देर रात्रि तीन बाइक अनियंत्रित होकर आपस में टकराने से तीनो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें तीनों युवकों के एक-एक पेड़ की हड्डी टूट गई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की सभी गाड़ियों के चिथड़े उड़ गए। वहीं दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रोड एम्बुलेंस से घायलों को उपचार के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया। बताया गया लातेहार के बबलू उराव(40) वर्षीय पटमदा में शिक्षक है जो चाईबासा के मंझगांव से डेली बाइक से आना-जाना करता है। दूसरा राजू तांति उम्र 28 साल जो सीनी के सिरंगदा का रहने वाला है जो सरायकेला कुछ कार्य से आ रहा था। तीसरा का नाम गणेश चंद्र बासके उम्र (30) साल जो कदमडिहा गांव का रहने वाला निवासी है जो टाटा मैं एक होटल में कार्य करता है जो शाम को वापस घर लौट रहा था। इस बीच प्रखंड कार्यालय के समीप उक्त घटना घटी।
