चाईबासा पुलिस व सीआरपीएफ के 60 बटालियन संयुक्त अभियान नें फिर नक्सलियों के मनसुबों पर फेरा पानी

सोनुवा थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर पिकेट को तीर बम से उड़ाने की योजना हुआ बिफल,बनी थी नक्सलियों की योजना, पर नक्सलियों द्वारा हमला किये जाने की आशंका पर भाकपा माओवादी जोनल कमांडर जीवन कण्डुलना दस्ता के चार नक्सलियों को किया चाईबासा पुलिस गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बिरोध में 12 गांव के ग्रामीणों नें किया सोनुवा थाना का घेराव,जमकर काटा बवाल

चाईबासा।नक्सलियों और पीएलएफआई उग्रवादियों के बिरूद्व चाईबासा पुलिस ब्यापक रूप से सर्च अभियान चाला रखी है।इस अभियान में लगातार चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा चलाये जा रहें संयुक्त अभियान में लगातार पुलिस को सफलता मिल रही है और माओवादियों व पीएलएफआई उग्रवादी नक्सली गठन को मुंह की खानी पड़ रही है उसके बाबजुद नक्सलियों द्वारा क्षेत्र में अये दिन अपनी उपस्थिति नये नये चेहरे के साथ दे रही है,लेकिन चौकस चाईबासा पुलिस के मजबुत सुचना तंत्र के आगे नक्सलियों की मंशा पर पानी फिर रहा है। एसी चाईबासा पुलिस को सूचना मिली कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के सोनुवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने अर्जुनपुर पिकेट पर नक्सली जीवन कण्डुलना के दस्ता दल के सदस्यों द्वारा हमला किया जा सकता है।इसी सुचना के आलोक में मामले कि सत्यता जानने के लिए चाईबासा पुलिस व सीआरपीएफ के साथ संयुक्त रूप से गुप्त रुप से विशेष सर्च अभियान चलाया गया।सुचना यह मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के जीवन कण्डुलना एवं उसके दस्ता के द्वारा सोनुवा थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर पिकेट पर हमला किया जा सकता है।इस सूचना को पाते ही आवश्यक कार्रवाई हेतु चाईबासा पुलिस सीआरपी एफ 60 बटालियन के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान झलियामारा गाँव से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के चार उग्रवादियों को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम बुधराम गगराई उम्र करीब 25 वर्ष पै0- हंगेरा गगराई सा0- पाताहातु , थाना- सोनुवा , गोमिया बाकिरा उम्र करीब 19 वर्ष पे 0 गुमदा बांकिरा सा0- पाताहातु टोला तालासाई थाना- सोनुवा , जिला पं0- सिंहभूम , चाईबासा एवं दो नाबालिक अभियुक्तों को निरुद्ध किया गया । जमा तलाशी लेने पर इनके पास से तीन – तीर बम , एक देशी पिस्तौल , एक जिन्दा गोली , चार मोबाईल , एवं अन्य सामान बरामद कर जप्त किया। तीर बमों को सीआर पीएफ 60 बटालियन के बीडी डी एस टीम के द्वारा निषर्किया (दिनष्ट) किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर इन्होने बताया कि भाकपा माओवादी के जोनल कमाण्डर जीवन कण्डुलना के द्वारा सोनुवा थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर पिकेट पर सुरक्षा बलो को हानि पहुँचाने के उद्देश्य से रात को तीर- बम से हमले की जाने की योजना बनाई थी उपरोक्त घटना के संदर्भ में सोनुवा थाना में भारतीय दण्ड संहिता , विस्फोटक पदार्थ अधिनियम , आर्स एक्ट , यू ए पीएक्ट एवं सी एल ए एक्ट के धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है । उक्त दो अभियुक्तों को सोमबार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया एवं शेष दो नाबालिक अभियुक्तो को बाल सुधार गृह मे भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त बुधराम गगराई उम्र करीब 25 वर्ष पे0- हंगेरा गगराई सा0- पाताहातु , थाना- सोनुवा, गोमिया बाकिरा उम्र करीब 19 वर्ष सा0- पाताहातु टोला तालासाई थाना- सोनुवा ।

जप्त किये गये सामान

एक देशी लोडेड पिस्तौल । 2 एक जिन्दा करतूस । 3 तीन तीर बम । चार मोबाईल।

ये थे अभियान दल में शामिल सदस्य

पंकज राय सहायक कमाडेंट , सीआरपीएफ 60 बटालियन एफ कपनी, सोहन लाल , थाना प्रभारी सोनुवा, सोनुवा थाना सेट 03 , सीआरपी एफ 60 बटालियन एफ कंपनी एवं क्यू 0 ए 0 टी 0 टीम के सशस्त्र बल। वहीं इस मामले के बिरोध में ग्रामीणों नें सोनुवा थाना का किया घेराव तथा जमकर काटा बबाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!