कोल्हान यूथ वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले जरूरत मंद को कंबल का वितरण किया

सरायकेला जिले के कपाली में बढ़ते ठंड को देखते हुये कोल्हान यूथ वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले जरूरत मंद को कंबल का वितरण किया गया ।

कोल्हान यूथ वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले कपाली कार्यालय में मुख्य अतिथि कपाली ओपी प्रभारी विजय यादब साथ ही संस्था के गार्जियन डॉक्टर नुरुज़ ज़मा खान साहब संस्था के अध्यक्ष शानूर रहमान sp भाई के द्वार बढ़ती ठंड को देखते हुये
कपाली के सभी वार्ड के 80 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया ।