सीएम को रास्ता बदलकर आवास लौटना पड़ा
ओरमांझी दुष्कर्म की घटना पर नाराज लोगों ने रांची में सीएम हेमंत सोरेन का विरोध , किशोरगंज चौक के पास सीएम काफिला को रोकने का कोशिश । सीएम को रास्ता बदलकर आवास लौटना पड़ा। इस पर डॉ अजय कुमार ने ट्वीट करते हुए दुख प्रकट किए हैं एवं लिखे है इस घटना के जिम्मेदार अधिकारियों को जवाबदेही तय होनी चाहिए जिससे भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो। इस संबंध में श्री चंपई सोरेन जी ने ट्वीट करते हुए काफिला के ऊपर हमले को निंदनीय कहां है , एवं उन्होंने विपक्षियों का बौखलाहट दिखाने का बात लिखे हैं |




