जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साहू ने किया चांडिल डैम में नौका विहार परिचालन की मांग, जिले के उपायुक्त से करेंगे बात।
चांडिल। सरायकेला खरसावां जिला के जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साहू ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि दूसरे राज्य के पर्यटन स्थल की भांति चांडिल डैम में भी नौका विहार परिचालन को दोबारा चालू करने की मांग किया है। जिला पार्षद उपाध्यक्ष अशोक साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि चांडिल डैम विस्थापित समिति के सदस्यों के साथ वे मंगलवार को जिला के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर चांडिल डैम में दोबारा नौका विहार परिचालन करने के संबंध में मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले सैलानियों को चांडिल डैम में नौका विहार परिचालन नहीं होने से मायूस होकर लोटना पड़ रहा है। जिससे वहां कार्य करने वाले समिति के सदस्य को भी आर्थिक नुकसान हो रही है। चांडिल डैम में नौका विहार का परिचालन नहीं होने से उन्होंने दुख जताया है। उन्होंने नव वर्ष के अवसर पर पिकनिक मनाने आने वाले पर्यटकों से डैम का साफ सफाई पर ध्यान देने का आग्रह किया।
