भारत चीन बॉर्डर पर तैनात आर्मी जवान का सड़क दुर्घटना में मौत, चार घायल , पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला रेफर
हाता -चाइबासा मुख्य मार्ग एनएच 220 में मध्य रात्रि राजनगर के बलियासाई में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई जिसमें चाइना बोर्डर पर तैनात आर्मी जवान की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए.

घटना रात के करीब 12:30 बजे की है एक बोलेरो में सवार पांच लोग ओडिशा के मयूरभंज जिले के जामदा के रहने वाले थे । जो अपने मेहमान घर बोलेरो कार संख्या(OD11J1227) से राजनगर होते हुए हाता की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में बलियासाई के समीप एक अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बोलेरो पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।और आर्मी जवान की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में जिसकी मौत हुई ,वह इंडियन आर्मी का फौजी था । जिसका नाम सहदेव मुंडा है और वह चाइना बॉर्डर में तैनात था। कुछ दिन पहले छुटी लेकर अपने घर आया था। वही राजनगर पुलिस को दुर्घटना की सूचना लगभग 1:00 बजे के आसपास हुई जिसके बाद सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया गया और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया वहीं सुबह-सुबह उनके परिजन राजनगर थाना पहुंचे जिसके बाद मृतक का शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया।
