बिना जानकारी खाते से निकाली गई ₹1,11,000 रुपए, उचित कार्रवाई की मांग
सरदार दिग्गी सुंदर नगर थाना के अंतर्गत यूसीएल कॉलोनी निवासी, जिनका एसबीआई बैंक से बिना जानकारी 14/ 10/ 2020 से 4 /01/ 2021 के बीच बैंक खाते से 1,11, 000 रुपए का निकासी हो चूका है । जिसकी सूचना बैंक मैं पंजीकृत मोबाइल नंबर पर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर सुंदर नगर थाना प्रभारी को इस विषय में ज्ञापन सौंपा गया है। और उचित कार्रवाई की मांग की गई है और उनके रुपए लौटाने के बात की गई है.
