शहर में जल्द लगेगा सीसीटीवी कैमरा- उपायुक्त
चाईबासा:– सड़क सुरक्षा समिति के बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में उपायुक्त ने कहा कि चाईबासा शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा, इसको लेकर नगर परिषद चाईबासा होर्डिंग्स की व्यवस्था करेंगे। सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने सदर अस्पताल में दुर्घटनाओं के मद्देनजर डेंटल एक्सरे सुचारू कराने की मांग की। इस पर उपायुक्त ने कहा कि बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल में डेंटल एक्सरे कि सेवा शुरू की जाएगी। जिसे सिविल सर्जन व उनकी टीम द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। वही जल्द ही आइसीयू की सेवा शुरू की जाएगी। वही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व मुख्यालय डीएसपी द्वारा रेलवे कांट्रेक्टर से वार्ता कर ओवरब्रिज में तथा चाईबासा टाटा मार्ग में लाइट लगवाना सुनिश्चित करेंगे। जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का ने कहा कि सिंहपोखरिया मोंगरा मार्ग मैं साइनस आवश्यक रूप में लगाना जरूरी है।

इस पर इमेज विभाग द्वारा कहा गया कि 15 दिनों के भीतर हाटगम्हरिया नोआमुंडी भाया जगन्नाथपुर पथ के दोनों और रोड साइनस लगा दिया जाएगा। बैठक में उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारियों को एन एच मार्ग में अनावश्यक रूप से भारी वाहनों को खड़े किए जाने वाले वाहनों पर जुर्माना लगाने, साथ ही चाईबासा मैं नगर परिषद मैं पड़ने वाले चौक चौराहों में अवैध फ्लेक्स होल्डिंग्स लगाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रूप से प्रशिक्षु आईएएस जावेद हुसैन, जिला परिवहन पदाधिकारी, अजय कुमार तिर्की ,सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर पांडे ,डीएसपी हेड क्वार्टर सुधीर कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर रमेश टुडू, नगर परिषद के सिटी मैनेजर ज्योति पुंज, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता, दिलीप अग्रवाल, नितेश राठौर, चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संजय चौबे, एन एच के पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, के साथ-साथ परिवहन विभाग के प्रधान लिपिक अमित कुमार, पीआयु टीम के आनंद आर्य, शिवकुमार, कुबेर महतो आदि मौजूद थे।