जयंती पर याद किए गए स्व० अशोक कुमार जैन

चाईबासा। जिला कांग्रेस कमिटि प०सिंहभूम के उपाध्यक्ष तथा शैक्षणिक , सामाजिक संस्थाओं में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्व०अशोक कुमार जैन की जयंती के अवसर पर मंगलवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में कांग्रेसियों ने स्व०जैन के तस्वीर पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित की । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस परिवार स्वर्गीय अशोक जैन जैसी महान विभूति को अपने बीच ना पाकर एक सुनेपन का एहसास करती है, स्वर्गीय जैन की कांग्रेस में योगदान अतुलनीय है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है , उनकी जनसेवा की भावना अनुकरणीय है। मौके पर पूनम हेम्ब्रम , त्रिशानु राय , जितेन्द्र नाथ ओझा , राकेश सिंह , मुकेश कुमार , दिकु सावैयां , मोहन सिंह हेम्ब्रम , हैदर अली , सोमाय सुंडी , सिकुर गोप , सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे ।
