भारत सरकार गृहमंत्रालय के वरीय सुरक्षा सलाहकार नें किया सोनुवा थाना क्षेत्र के सिआरपीएफ केंप का निरीक्षण
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सलप्रभावित क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्य तथा नक्सलियों के बिरूद्व चल रही क्षेत्रों में लगातार सर्च अभियान आदी कार्यो का समीक्षा लेने पहुंचे वरीय सुरक्षा सलाहकार से वरीय सुरक्षा सलाहकार ( LWE ), गृह मंत्रालय, भारत सरकार के विजय कुमार ने कहा कि जिले के पुलिस कप्तान अजय लिण्डा व कोलहान रेंज के डीआईजी राजीव रंजन सिंह काफी बेहतर कार्य कर रहें है। साथ ही कहा गया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कैसे करनी है इस पर भी बिचार विमर्श किया गया।दो माह पहले जब अया थाउस समय भी जिले के उपायुक्त से बात हुई थी।यहां सीआरपीएफ और जिला पुलिस का आपसी समन्वय काफी बेहतर है।यहां सभी सुरक्षा एजेंसी के पदाधिकारी मौजूद है।फिर अगले महिने आऊंगा।

इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ झारखण्ड सेक्टर के महेश्वर दयाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक STF कुलदीप द्विवेदी, पुलिस उपमहानिरीक्षक डी पी बनर्जी भी उपस्थित थें।इस दौरान वरीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार के द्वारा मंगलबार को सीआरपीएफ 60 बटालियन के सोनुआ कैंप का निरिक्षण भी किया गया | इस अवसर आए पुलिस उपमहानिरीक्षक कोल्हान राजीव रंजन सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक CRPF हनुमंत सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक, चाईबासा अजय लिंडा, सीआरपीएफ -60 बटालियन के कमांडेंट आननद जेराई, चक्रधरपीर एसडीपीओ नाथू सिंह मीना, चक्रधरपुर अनुमंडलाधिकारी अभिजीत सिन्हा एवं अन्य वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे बाद में के विजय कुमार के द्वारा चाईबासा जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानो एवं नक्सल क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का भी समीक्षा किया गया।

