चोरी का साईकेल में हिस्सा को लेकर हुई थी कुंजू हांसदा के साथ विवाद,हिस्सा नहीं मिलने पर हुई हत्या, 12 दिन में हुआ कुंजू हत्या काण्ड का खुलासा,दो हत्यारा गिरफ्तार,भेजे गएजेल

चाईबासा।जिले के नक्सल प्रभावित टोंटों थाना क्षेत्र के तर्गत पड़ने वाले बड़ा लिसिया में चल रहें फुटबऑल मैच को देखकर 25 दिसंबर की रात अपने घर लौट रहे 14 वर्षिय कुंजू हांसदा की मौत अज्ञात अपराधियों द्वारा कर दी गई थी। इस सबंध में जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव के निर्देश पर गठित एसआईटी के टीम द्वारा पेशेवेर तरिके से मामले की जांच कर उक्त हत्याकाण्ड का उद्दभेदन 12 दिन के अंतराल में कर मामले का खुलाशा करते हुए हत्यारा को गिरफ्तार के जेल भेज दिया गया। इस मामले को लेकर जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव द्वारा प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया गया कि मृतक कुंजु हांसदा की हत्या महज एक साईकेल विवाद को लेकर हुई।उन्होनें मामला का खुलाशा करते हुए बताया गया फुटबॉल मैदान से किसी का एक साईकल उठाकर ले गया था इस दौरान दोनों अभियुक्त नें मृतक से साईकल का हिस्सा की मांग किया था हिस्सा नहीं मिलने के कारण हत्या कर दी गई।वहीं एसडीपीओ प्रदीय उरांव ने कहा कि शिकायत कर्ता मृतक की मां बालेमा हाँसदा उम्र करीब 50 वर्ष ग्राम दोकट्टा , टोला लोहारटोला के द्वारा 26 दिसंबर को एक लिखित आवेदन के द्वारा सूचित किया गया था कि इनके गाँव के ग्रामीण सिंगा दोराईबुरु , उम्र करीब 45 वर्ष , पे ० स्व 0 दामु दोराईयुरू इनके घर आकर इनके 14 वर्षीय बेटे कुंजू हाँसदा को ग्राम बड़ा लिलिया में फुटबॉल मैच देखने हेतू अपने साईकिल से ले गया था । 26 दिसंबर को सुबह तक वादिनी का बेटा कुँजू हाँसदा घर नहीं आया तो वादिनी को अनहोनी का शंका होने पर ग्राम बड़ा लिसिया फुटबॉल मैदान की ओर खोजने गई तो वादिनी को पता चला कि रोड के बगल खेत में एक लड़का का शव पड़ा हुआ है । वादिनी के द्वारा वहाँ जाकर देखा गया तो अपने पुत्र कुजू हाँसदा को मृत अवस्था में पाया । इसकी सूचना तत्काल वादिनी के द्वारा ग्राम बड़ा लिसिया के ग्रामीण मुण्डा हरिश चन्द्र हाँसदा को दिया गया । ग्रामीण मुण्डा के द्वारा इसकी सूचना टोन्टो थाना को दिया गया । सूचना मिलते ही टोन्टो थाना के पुलिस दल बल के साथ ग्राम बड़ा लिसिया फुटबॉल मैदान गई और कुँजू हाँसदा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतू सदर अस्पताल चाईबासा भेजा । तत्पश्चात् वादिनी के लिखित आवेदन के आधार पर टोन्टो थाना कांड सं0-42 / 2020 , दिनाक -25.122020 , धारा -302 भा ० प ० वि ० दर्ज किया गया है । इस कांड का उदभेदन हेतू अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी , जगन्नाथपुर श्री प्रदीप उराँव के आदेशानुसार थाना प्रभारी पुअनि सागेन मुर्मू के नेतृत्व में एक एस 0 आई 0 टी 0 टीम का गठन किया गया जिसमें थाना प्रभारी टोन्टो पुअनि नागेन मुर्मू , पुअनि उमेश पासवान , पुअनि राकेश खावास, पुअनि विश्वनाथ किस्कू , स अनि बाबुधन सोरेन एवं थाना के सशस्त्र बल शामिल थे । गठित एस 0 आई टी टीम द्वारा शिकायतकर्ति मृतक की मां डालेमा हाँसदा से सम्पर्क कर गहराई से पुछताछ करते हुए आवेदन में दिये गए उल्लेखित संदिग्ध व्यक्ति सिंगा दोराईबुक्त को पुलिस कब्जे में लेकर गहराई से पुछताछ करने पर पता चला कि सिंगा दोराईबुरू मृतक कुँजू हाँरादा को अपने साईकिल से लेकर फुटबॉल मैच देखने के लिए ग्राम बड़ा लिसिया गये हुए थे मैच देखने के दौरान फुटबॉल मैदान में ही दोकहा निवासी सोंगा दोराईवुरू , दोराईघुरू मथुरा हाँसदा , माहती हेस्सा उर्फ कोवा ) पे 0 वीरसिंह हेस्सा मिले । उक्त सभी ने मिलकर दिन के समय करीब 02.00 बजे दोकट्टा निवासी लेबया हेस्सा हड़या दुकान में बैठकर हड़िया पिये । जिसका पैसा मृतक कुंजू डाँसदा ने अपने पास से दिया । इसके बाद सभी ने फुटबकॉल मैच देखने लगे । अनुसंधान के क्रम में गठित एसआई टी टीम को पता चला कि मृतक कुँजू हाँसदा फुटबॉल मैदान बड़ा लिसिया से एक साईकिल चोरी करके ला रह था । जिसे लेकर सौंग दोराईबुरू और मृतक कुँजू हाँसदा के बीच झगड़ा हो गया हुँजू चाहता था कि उक्त चोरी के साईकिल को हम रखें और मृतक साईकिल को उसे देना नहीं चाहता था , इसी बात को लेकर उक्त दोनों के बीच झगड़ एवं मार पीट होने लगा उसी क्रम में सोंगा दोराईबुरू ने माहती हेस्सा के साथ मिलकर सड़क से ले जाकर कुँवा के पास सोंगा दोराईबुरू एवं माहती हेस्सा दोनों गिलकर कुँजू हॉसदा को छाती एवं पेट पर अंधाधुन फैट घुसा मारा फिर सोंगा दोराईबुरू ने कुंजू हाँसदा को बाँस का डंडा से छाती के नीचे मारा जिसे कुंजू हाँसदा जमीन पर गिर गये । तब सोंगा दोराईबुरू ने कुंजू का बहुत देर तक गला दबाये रखा तथा माहती हेरशा ने कुंजू हाँसदा के छाती पर फैट घुसा मारकर हत्या कर दिया और शव को बगल के खेत मे ले जकर फेक दिया । अनुसंधान के क्रम में एसआईटी टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पेशेवर तरीके से अनुसंधान कर इस कांड के अप्राथमिकी सोगा दोराईयुरू , उम्र करीब 35 वर्ष , माहती हेस्सा उर्फ ( कोवा ) , उम्र करीब 22 वर्ष , मे वरसिंह हेरा दोनों दोकट्टा गांव के लोहारटोली बस्ती का रहने वाला को उनके घर से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है एवं उनके निशानदेही पर घटना में बाँस का डंडा बरामद किया गया है । प्रयुक्त गिरफ्तार दोनों अप्राथमिकी अभियुक्तों ने अपने – अपने स्वीकारोक्ति बयान में कुँजू हाँसदा को 25 दिसंबर को बड़ा लिसिया सड़क के सामने डीबीसी के नजदीक कुँआ के पास हत्या कर बगल के खेत में फेक देने की बात रवीकार किये हैं । उक्त दोनों अप्राथमिकी अभियुक्तों 1. सोंगा दोराईबुरू , उम्र करीब 35 वर्ष एवं माहती हेस्सा उर्फ ( कोया ) , उम्र करीब 22 वर्ष दोनों दोकट्टा लोहारटोली निवासी को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!