चास एसडीओ के पास आये फरियादी को एसडीओ ने डांटा, हार्ट अटैक,अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत<बोकारो
चास एसडीओ के पास भूमि विवाद को लेकर आये फरियादी को एसडीओ द्वारा डांट कर भगाये जाने के बाद फरियादी को एसडीओ कार्यालय के पास ही हार्ड अटैक हो गया. फरियादी को अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.बतादें की फरियादी आंनद लाल महतो बोकारो जिले के पिंडराजोरा के नारायणपुर बरटांड गांव का निवासी हैं. इस सम्बंध में मृतक का छोटा बेटा विजय लाल महतो ने बताया कि वर्ष 1983 में खरीदे गए एक भूखंड पर भू माफिया के इशारे पर एसडीओ ने 144 लगा दिया है.जो केश एसडीओ के न्यायालय में लंबित है. विवादित जमीन पर मृतक ने गेहूं की फसल लगायी हैं जो पानी के अभाव में फसल सूखने लगे हैं. आज फरियादी फसल को पानी देने के लिए एसडीओ से अनुमति लेने आया था. मृतक के बेटे के मुताबिक फरियादी को एसडीओ ने डांट कर भगा दिया. एसडीओ के औफिस से फरियादी बाहर निकलते ही जमीन पर गिर पड़ा, जहां उसकी हार्ड अटैक हो गयी.खबर मिलते ही एसडीओ ने उसे अस्पताल भेजवाया लेकिन ज्योहीं अस्पताल पहुंचा तो चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. अब परिवार के मुताबिक उसे डांटने के कारण हार्ड अटैक हुआ है. लेकिन यह परिवार का आरोप है चिकित्सकों ने मौत का कारण स्पष्ट नहीं किया है.इधर घटना की सूचना मिलते ही चास प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय शांडिल्य मृतक के घर पहुंचे जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली. बीडीओ ने विधि सम्मत सहयोग का भरोसा दिलाया है. इधर एसडीओ शशिप्रकाश सिंह ने मामले को बेबुनियाद बताया है.



