पूर्व सीएम रघुवर दास पहुंचे सुकुरहुट्टू , हुआ जोरदार स्वागत

जमशेदपुर ब्यूरो : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास आज सुकुरहुट्टू पहुंचे। यहां पहुंचने पर स्थानीय निवासियों विशेषकर महिलाएं गर्मजोशी से उनका स्वागत कीं।
तथा क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए अभार जताया। उपस्थित महिलाओं ने कहा कि कई वर्षों से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी, लेकिन किसी भी सरकार में सुनवाई नहीं हुई। पिछले वर्ष मुख्यमंत्री के तौर पर श्री रघुवर दास क्षेत्र के दौरे पर आएं थे, तब महिलाएं उनसे सड़क बनाने का आग्रह कीं थीं । फलस्वरूप 6 महीने के भीतर ही सड़क निर्माण शुरू हो गया था तथा 1 वर्ष में सड़क बन कर तैयार हुआ । स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क व नाली निर्माण से लोगों को बड़ी राहत हुई है।
इस दौरान श्री दास ने कहा कि वर्तमान सरकार अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं की है। बल्कि झारखंड की स्थिति बदत्तर होती जा रही है। राज्य में दरिंदगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। अब तक 16 सौ से अधिक महिलाओं व बच्चों के साथ बलात्कार की घटना हो चुकी है, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है। इसका हमें हर स्तर पर विरोध करना है क्योंकि जनशक्ति के सामने सत्ता की शक्ति कुछ नहीं है। सत्ता पर दबाव बनाने से ही इस तरह की घटनाएं रुकेंगी। हमें सरकार को बताना है कि उनकी मनमानी नहीं चलेगी। कार्यक्रम में कांके विधायक समरी लाल, भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, रांची ग्रामीण के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, पूर्व विधायक डॉ जीतू चरण राम, वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय जायसवाल, जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।