आदित्यपुर फेज वन से एक्टिवा की चोरी

आदित्यपुर : आदित्यपुर फेज – 1 डीडीके मिनरल्स कंपनी के बाहर से मंगलवार को दिन के डेढ़ बजे एक्टिवा गाड़ी की चोरी हो गयी।
प्राप्त सूचना के अनुसार बलेरियन गुड़िया आदित्यपुर फेज वन स्थित डीडीके मिनरल्स कंपनी ( फेज वन बिजली सब स्टेशन के पास ) के बाहर एक्टिवा संख्या JH05AX-4112 खड़ा कर कंपनी के अंदर गये। फिर महज दस मिनट बाद वापस लौटने पर वाहन गायब था। उन्होंने अपने स्तर से खोजबीन की , बाद में स्थानीय थाना में मामल दर्ज कराया। उधर चर्चा इस बात की जोरों पर है कि चावला मोड़ पर वाहनों की धर पकड़ के लिए पुलिस द्वारा सख्ती बरती जाती है बजाय इसके अपराध को नियंत्रित करने के लिए जो पहल होनी चाहिए वो नदारद है।