कल साकची गोलचक्कर पर गर्जेंगे भाजपाई

जमशेदपुर : ओरमांझी की ताजा घटना , महिलाओं के साथ बढ़ती अपराधिक घटनाएं एवं गिरती विधि व्यवस्था आदि को लेकर भाजपा आक्रोशित एवं अक्रामक दिख रही है। फलस्वरूप छह जनवरी को शहर में साकची गोलचक्कर के पास दिन के 11 बजे भाजपाई एक दिवसीय धरना देंगे तथा हेमंत सरकार के विरुद्ध हल्ला बोलेंगे। भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी प्रेम झा ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं से कोविड के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए उक्त धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गयी है।