60 साल से ज्यादा पुराने रंकनी मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने हाथ साफ किया…

बहरागोड़ा – – आजादी के पहले निर्मित हुए बहरागोड़ा अंतर्गत ओलदा गॉव के रंकनी मंदिर में मंगलवार देर रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर के अंदर गेट का ताला तोड़कर भगवान के कक्ष में घुसे और चांदी के मुकुट और भगवान के श्रंृंगार का पूरा सामान चोरी कर दिया। यही नहीं चोरों ने 25 पीस चांदी की साँप भी चोरी कर ली। घटना की जानकारी सुबह मंदिर के पुजारी को पता चलने पर उन्होंने
मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्र को इसके बारे में अवगत कराया उन्होंने
पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची बरसोल पुलिस ने जांच पड़ताल कर मौजूद लेागों के बयान दर्ज कर चोरी का पंचनाम बनाया।
पहली बार टूटे मंदिर के ताले:-
प्राचीन रंकनी मंदिर का निर्माण सो साल पहले कराया गया था। तब से लेकर अब तक पहली बार मंदिर में चोरी की वारदात हुई है। चोरों ने गेट का ताला तोड़कर भगवान पर सजे मुकुट और श्रृंगार के सामान पर हाथ साफ कर दिया। करीब डेढ़ किलो चांदी के जेवर चोरी होना बताए जा रहे हैं। पीतल की कई सारे समान भी चोरी अपने साथ ले गए। वहीं मुख्य द्वार पर लगा ताला भी चोर ले गए।
मंदिर के पुजारी पार्बती शंकर ने बताया कि सुबह जब वे मंदिर पहुंचे तो उन्हें ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो भगवान के मुकुट और श्रृंगार का सामान चोरी हो चुका था।
पुजारी का कहना था कि मंदिर में पहली बार चोरी की घटना हुई है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है। चोरी की घटना से आसपास के लोगों में रोष व्याप्त है।बरसोल पुलिस के मुताबिक जांच चल रही है जल्द चोरों को गिरफ्तार कर ले जाएगा।