रंकनी मंदिर में भगवान का मुकुट व सृंगार चोरी, चोरों पर कड़ी करवाई का आदेश।
बहरागोड़ा के बरसोल अंतर्गत गहलामुड़ा के प्रसिद्ध रंकनी मंदिर में चोरों के द्वारा भगवान के मुकुट एबं सृंगार चोरी कर लिया गया। चोरों द्वारा मंदिर का मुख्य गेट थोड़ कर मंदिर कक्ष में घुस कर चांदी का मुकुट और सृंगार चोरी करके ले गए। इस मामले को बरसोल भाजयुमो नेता जयदीप आईच ने ट्वीट कर झारखंड पुलिस के डीजीपी एम.वी.राव को दिए साथ ही साथ उनसे कड़ी करवाई करने की मांग किया। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए झारखंड पुलिस के द्वारा जमशेदपुर पुलिस को उचित करवाई करने का निर्देश दिए।जमशेदपुर पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए इस मामले को लेकर बरसोल थाना प्रभारी को सूचना देकर जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया है।
