व्यवसाई विक्की भालोतिया के घर को किया सील, चल रही है छापेमारी
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत फिरंगी चौक के निकट व्यवसाई विक्की भालोतिया के घर को अधिकारियों ने चारों तरफ से किया सील घर के अंदर चल रही है छापेमारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीजीएसटी टीम ने की है छापेमारी, इस संबंध में अधिकारी कुछ भी बोलने से दिख रहे हैं बचते.


