पोटका के टांगरायन में अचानक आग लगने से सारा पुआल जलकर खाक
पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगरायन में किसान उज्जवल मंडल के पुआल गादा में अचानक आग लगने से लगभग 250 मन पुआल जलने का अनुमान जताया जा रहा है उज्जवल मंडल का कहना है कि खेती करने के बाद जो पुआल निकलता है उसको घर की छावनी में जानवरों को खिलाने में और बेचने के लिए किसान इसका उपयोग करता है ताकि उसकी पूंजी वापस आ सकें मगर बीते रात अचानक आग लगने से सारा पुआल जलकर खाक हो गया स्थानीय लोगों की मदद से आसपास के चार से पांच घर जलने से बच गए हैं.

वही इस संबंध में उज्जवल कुमार मंडल ने विधायक प्रतिनिधि पोलटू मंडल को इसकी सूचना दी है. जिसके बाद विधायक प्रतिनिधि पोलटू मंडल द्वारा अंचल कार्यालय को इसकी सूचना दे दी गई है साथ ही साथ सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने की मांग विधायक प्रतिनिधि ने अंचल पदाधिकारी से की गई है.
