परिवहन मंत्री चंपई सोरेन एवं उपायुक्त जमशेदपुर सूरज कुमार के पहल से छोटो गोप को नई जिंदगी मिलने की उम्मीद जगी.
Jamshedpur /Potka – ग्लोब टीवी की खबर का असर हुआ है ग्लोब टीवी अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए हेंसड़ा के जुड़ी पहाड़ी में रहने वाले छोटो गोप की मानसिक स्थिति पर एक खबर प्रमुखता के साथ दिखाई गई थी जिसके बाद झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जमशेदपुर उपायुक्त सूरज कुमार को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया जिसके बाद उपायुक्त महोदय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल छोटो गोप को मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक गिरी से प्राथमिक उपचार कराया गया जिसके बाद डॉ दीपक गिरी ने स्थिति को देखते हुए रिनपास रेफर कर दिया है. कोरोना जाँच और पास बन जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए जल्द रांची रिनपास में भर्ती करा दिया जाएगा.

मामला के संबंध में आपको बता दें कि छोटो गोप पिछले 14-15 सालों से मानसिक रूप से विक्षिप्त है इसके कारण इनका परिवार पूरी तरह से तबाह हो चुका है इनके हरकत से एक दर्जन से ज्यादा गांव के लोग परेशान थे स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना ग्लोब टीवी को दी गई जिसके बाद ग्लोब टीवी की टीम गांव पहुंचीं एवं उनके परिवार के दुख दर्द को बाहर निकालने का प्रयास किया गया इसके बाद परिवहन मंत्री चंपई सोरेन उपायुक्त महोदय सूरज कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी मृत्युंजय धावड़िया, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक गिरी के प्रयास से उनका प्राथमिक उपचार हो पाया है बहुत जल्द इन्हें रांची रिनपास भेजा जाएगा इसके बाद यह स्वस्थ होकर पुनः अपने परिवार में लौट पाएंगे.
