पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, खूँटी चौका में बैठक संपन्न
चांडिल पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर खूँटी चौका के प्रांगण में वंदना सभा में विद्या भारती उत्तर पूर्व के क्षेत्रीय सचिव सह प्रदेश सचिव श्रीमान मुकेश नंदन एवं विद्या विकास समिति, झारखंड के सह सचिव श्रीमान अजय कुमार तिवारी जी को वंदना सभा में सम्मानित किया गया ।जिसमें विद्यालय के सचिव श्रीमान जगबंधु महतो ने क्षेत्रीय सचिव को श्रीफल एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया वहीं विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्रीमान इंद्र नाथ महतो ने प्रदेश सह सचिव को श्रीफल एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

मौके पर क्षेत्रीय सचिव मुकेश नंदन अपने संबोधन में कहा कि कोरोना संकट में सबसे अधिक शिक्षा जगत प्रभावित हुआ है । विषम परिस्थिति में भी सभी विद्यालय के आचार्य दीदी जी अपने भैया बहनों को ऑनलाइन की पढ़ाई से मार्गदर्शन किया। साथ ही 12जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर पूर्व छात्रों की बैठक करके पूर्व छात्र पोर्टल पर जोड़ने की लिए कहे। प्रदेश सह सचिव अजय कुमार तिवारी ने आचार्यों की भूमिका को रखते हुए कहा कि आचार्य एक दीपक की तरह होते हैं, जो स्वयं जल कर भी दूसरे को प्रकाशित करते हैं,एवं उन्हें अपने लक्ष्य के अनुरूप राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत बालक का निर्माण करें।

कार्यक्रम का प्रारंभ विद्या भारती के क्षेत्रीय सचिव मुकेश नंदन,विद्या विकास के सह सचिव अजय तिवारी,विद्यालय के सचिव जगबंधु महतो, कोषाध्यक्ष इंद्र नाथ महतो द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद चंद्र प्रधान ने किया। जमशेदपुर विभाग के सह प्रमुख पंकज कुमार मिश्रा, आचार्य संजय कुमार साहू,बीरेंद्र प्रामाणिक,रतन लाल पोद्दार,पंचानन महतो,रामचंद्र महतो,किरण प्रामाणिक,प्रतिमा महतो,मातंगिनी,कल्पना प्रामाणिक,रिंकी तंतुवाय,ऐस्तर कुमारी,मेनका महतो आदि उपस्थित थे।
