दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता पर झारखंड की टीम ने लहराई परचंम, फाइनल मैच देखने के लिए उमड़ी भीड़।
बहरागोड़ा से सटे गोपिबल्लपुर थाना अंतर्गत नोटा में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता पर झारखंड की टीम ने लहराई परचंम । मंगलवार ढेर रात को खेल का फाईनल मैच खेला गया ,जहाँ बरसोल के बाबा पंचेस्वर क्रिकेट क्लब की टीम समेत विभिन्न जगहों के 24 टीम ने हिस्सा लिया था । प्रत्येक टीम के 11-11 खिलाड़ी भाग लिए।

खेल के दौरान फ़ाइनल मैच में नोटा क्रिकेट की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 6 ओवरों में 67 रन का लक्ष्य खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबा पंचेस्वर क्रिकेट क्लब की टीम ने 5 ओवरों 5 बोल में ही 68 रन बनाकर खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता व उपविजेता टीम को क्रमश 5,000 व 31,00 और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। खेल में मैन ऑफ द मैच बिस्वरूप होता को व मैन ऑफ दी सीरीज अनिरुद्ध प्राधन को पुरस्कृत किया गया।मैच में एम्पियर के रूप में प्रसेनजीत दे व चंदन सेन व कमेंट्री गोपाल दास ने किया ।