मंगला हाट के दुकानदारों को आम बागान मैदान में बैठने का दिया आदेश
जमशेदपुर के साकची स्थित मंगला हाट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला प्रशासन ने मंगला हाट के दुकानदारों को आम बागान मैदान में बैठने का आदेश दे दिया है। लेकिन दुकानदारों का कहना है कि जिस जगह पर चिन्हित किया गया है वहां पर सामाजिक तत्वों का अड्डा है ।और ऐसे में दुकान लगाना इन दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इन लोगो का सीधे तौर पर कहना है कि पहले बेंडर जोन बनाया जाए और जितने साकची के दुकानदार है मंगला हाट के उन को चिन्हित कर उन्हें बैठाया जाए। नहीं तो कोई भी व्यक्ति आकर मंगला हाट के दुकानदार के नाम पर दुकान लगा सकता है।

ऐसे में जिस मैदान को दिया गया है वहां पर लोगों को डर है कि असामाजिक तत्व इनके साथ बदतमीजी न करें ।साथ ही इन लोगों ने यह भी डिमांड किया है कि 14 जनवरी तक मंगला हाट को साक्षी बाजार में ही रहने दिया जाए।
