जमशेदपुर के टिस्को निबंधित श्रमिक संघ ने अब अपने आंदोलन को बड़ा करने का निर्णय लिया
जमशेदपुर के टिस्को निबंधित श्रमिक संघ ने अब अपने आंदोलन को बड़ा करने का निर्णय लिया है , इसके लिए संघ आगामी दिनों में भिक्षाटन करेगी और मुम्बई जाकर टाटा संस् के पदाधिकारियों से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखेंगे ।

श्रमिक संघ के अध्यक्ष मोहन पांडेय के अनुसार वर्तमान समय मे टाटा वर्कर्स यूनियन और जिला श्रम विभाग के पास से निराशा हाथ लगी , यहां तक की पिछले दिनों हुए बहाली प्रक्रिया में 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की छठनी कर दी गई है जबकि ये सभी 20 वर्षों से आंदोलन में जुटे हैं , इन्होंने कहा कि आगामी दिनों में इनके द्वारा भिक्षाटन कर कुछ रकम इकट्ठा किया जाएगा और मुम्बई जाकर रतन टाटा एवम एन चंद्रशेखरन से मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत करवाया जाएगा ।