जमशेदपुर महानगर भाजपा द्वारा शहर के प्रमुख साकची गोलचक्कर पर दिया गया महाधरना
भाजपा के द्वारा राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूरे होने के बाद उनकी विफलताओं के खिलाफ राज्य भर के सभी जिलों में सरकार के खिलाफ महा धरना दिया गया और सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया ।

जमशेदपुर महानगर भाजपा द्वारा भी शहर के प्रमुख साकची गोलचक्कर पर महाधरना दिया गया , इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के नेतागण व कार्यकर्ता धरने में शामिल हुए , इन्होंने राज्य सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की गई साथ ही राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को पूर्णतः विफल करार दिया , भाजपा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार के विगत एक वर्ष के कार्यकाल में राज्य भर में केवल अपराध का ग्राफ बढ़ा है और विकास शून्य हो गया है , विगत एक वर्ष में महिलाओं पर अत्याचार और महिलाओं पर अपराध चरम सीमा पर है , युवाओं से नौकरी छीनी गई है , बेरोजगारी राज्य में चरम सीमा पर है , और राज्य सरकार केवल दिखावे में चल रही है , इन्होंने कहा कि महाधरने के माध्यम से भाजपा राज्य सरकार को नींद से जगाने का कार्य कर रही है ।