कांग्रेसियों ने मनाया पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का जन्मदिन
चाईबासा : झारखंड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का जन्मदिन बुधवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में श्री कोड़ा की अनुपस्थिति में उनके चित्र को रखकर केक काटा गया, एवं प्रतीक स्वरूप तस्वीर को ही केक खिलाकर कांग्रेस परिवार के द्वारा सौहार्दपूर्ण एवं उत्साह पूर्ण वातावरण में मनाया गया । इस अवसर पर मधु कोड़ा के राजनीतिक सफर की शुरुआत से अब तक की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला गया, ज्ञातव्य हो कि ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन के साथ छात्र राजनीति से हुई इससे पहले उन्होंने बतौर ठेका मजदूर मजदूरी भी की.फिर मजदूर यूनियन के नेता बने.

दो बार जगन्नाथपुर से विधायक एवं एक बार सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के सांसद भी रहे झारखंड में पहले निर्दलीय मुख्यमंत्री के रूप में 28 महीना झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने का गौरव भी मधु कोड़ा के नाम है, ऐसे लोकप्रिय जन नेता के रूप में मधु कोड़ा की उपलब्धियों पर जिला कांग्रेस कमिटि प०सिंहभूम को गर्व है,पूरी कांग्रेस पार्टी मधु कोड़ा को जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामना व्यक्त करती है एवं उज्जवल भविष्य की कामना करती है ।

मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बर रायचौधरी , रंजन बोयपाई , पूर्व मंत्री देवेन्द्र नाथ चामपिया , महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीला नाग , नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार ,सांसद प्रतिनिधि अनिता सुम्बरुई , त्रिशानु राय , जितेन्द्र नाथ ओझा , राकेश सिंह , विकास वर्मा , प्रदीप विश्वकर्मा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ चेयरमैन अशरफुल होदा , ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंद्रशेखर दास , महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव पूनम हेम्ब्रम , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , चंद्र मोहन गौड़ , ईस्माईल सिंह दास , जानवी जारिका , पूनम सावैयां , मुक्ति जारिका , सहकारिता विभाग अध्यक्ष नीरज कुमार झा , वरीय कांग्रेसी बबलू कुमार रजक , जंग बहादुर , संजय रवि , प्रोफेशनल कांग्रेस उपाध्यक्ष अविनाश कुमार झा , मो०असलम , नंदगोपाल दास , नारायण निषाद , सनातन सावैयां , मो०सलीम , रवि कच्छप , राहुल दास , राजू कारवां , सुशील कुमार दास , राजेन्द्र कच्छप , सिकुर गोप , कैरा दोरायबुरु , अनूप सिन्हा , राजेश दास , सुखलाल सरदार आदि उपस्थित थे ।