राज्य सरकार पत्रकारों के लिए लाएगी लाभकारी योजनाएं-सांसद राजमहल

आज एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा साहिबगंज के लोलो पैलेस में आयोजित कोरोनायोद्धा सम्मान सह पत्रकार सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राजमहल सांसद विजय हांसदा ने पत्रकारों की हौसला अफजाई की.श्री हांसदा ने कहा कि समाज में पत्रकारों की विश्वसनीयता और दायरा दोनों ही बहुत बड़ा है.उन्होंने कहा कि पत्रकारों का दायरा समाज में हम जनप्रतिनिधियों से भी ज्यादा बड़ा है और दायरा जिसका जितना बड़ा होता है जिम्मेदारियां भी उतनी ही बड़ी होती हैं.श्री हांसदा ने कहा कि पत्रकारों के लिए जल्द ही कुछ घोषणाएं झारखंड सरकार करेगी.
साहिबगंज के बरहरवा में सांसद विजय हांसदा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे.