इंजन में कंपलिंग लगाने के दौरान रेलकर्मी घायल लगी चौट, अस्पताल में भर्ती

चाईबासा। गुवा सेल में कार्यरत गौतम कुमार ने रेल के इंजन में कंप्लिंग लगाने के दौरान उसके हाथ में लगी चोट। लोगों ने उसे गुवा से अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बताया कि उसके बाएं हाथ पर गंभीर चोट लगी है। यह घटना बुधवार शाम 5 बजे की है। सेल में कार्यरत गौतम कुमार सेल के रेल इंजन में गार्ड के रूप में कार्यरत है। सेल के बंकर में खड़ी आयरन ओर लदा मालगाड़ी कोबनकर से निकालने के लिए रेल इंजन को मालगाड़ी के साथ जोड़ा जा रहा था।मालगाड़ी को रेल इंजन के साथ जोड़ते समय कंपलिंग छिटककर उसके हाथों पर लगा। जिससे उसके हाथ बुरी तरह कट गया।