पोटका प्रखंड के झरिया सबर बस्ती में सड़क नही रहने के मामले पर उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा शीघ्र ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।

झरिया गांव में आदिम जन जाती सबर परिवार के काफी संख्या में लोग रहते है,बस्ती में बिजली- पानी तमाम चीजो की व्यबस्था किया गया है, लेकिन अब तक लोगो को आने -जाने के लिए सड़क नही हैं, जिससे यहाँ के लोगो और बाहर से आने -जाने वाले लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं,….इतना ही नही तीन दिन पहले आदिम जन जाती परिवार के एक गर्भ वती महिला को व्हील चेयर के माध्यम से सड़क नही रहने के कारण उबड़- खाबड़ जर्जर रास्ते से परिजन मुख्य सड़क तक ले गए और एम्बुलेंस के माध्यम से पीड़ित गर्भ वती महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया गया था यह खबर मीडिया में प्रमुखता से चलाई गई थी ।

वहीं पूरे मामले पर आज उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि तुरंत टीम गठन कर इसका निरीक्षण करा लेता हूँ,अदिमजन जाती परिवार को सहायता देने के लिए सरकार तत्पर हैं,शीघ्र ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।