भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से रांची ओरमांझी की घटना, बढ़ते बलात्कार पर आक्रोशित महिला कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग
रांची ओरमांझी की घटना की निंदा करते हुए दोषियों की शिनाख्त कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल खास महल स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पहुंचकर राज्य के राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, जहां प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन कल्याणी शरण ने सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार को हर मोर्चे में विफल करार दिया उन्होंने कहा कि झारखंड में बलात्कार और दुष्कर्म की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रही है केवल ओरमांझी ही नहीं राज्य के हर कोने में लगातार ऐसी घटनाएं आम होते जा रही यहां तक कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में भी महिलाओं के साथ घटी घटनाओं ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है उन्होंने कहा राज्य की पुलिस दोषियों को छोड़ रही है और निर्दोष को सजा दे रही है उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से राज्य में बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से खास महल स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर राज्य में बढ़ते बलात्कार की घटनाओं पर रोष जाहिर करते हुए राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया, साथ ही आक्रोशित महिला नेत्रीओं द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई
