“बर्ड फ्लू” का खतरा झारखंड में मंडराने लगा
बर्ड फ्लू का खतरा झारखंड में मंडराने लगा है। झारखंड के जमशेदपुर शहर में 10 कौवे की मौत हो गई है ।उसके बाद पशुपालन विभाग सकते में है ।वही जिला स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की भी नींद उड़ गई है ।उधर कौवा के मौत के जांच का आदेश पशुपालन विभाग ने दे दिया है। आपको बता दें कि देश में कई ऐसे राज्य हैं जहां वर्ल्ड फ्लू अपना पांव पसार चुका है ।जबकि जमशेदपुर में इससे पहले भी कौवा की मौत हुई है ।और मौत का कारण पोलूशन बताया गया था ।अब इस बार क्या पोलूशन से कौवा की मौत हुई है या बर्ड फ्लू का असर है ।यह रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा ।लेकिन इतना जरूर है कि 10 कौवा की मौत के बाद प्रशासन और सरकार की नींद उड़ गई है ।वहीं विधायक सरयू राय ने इस मामले में साफ कर दिया है कि पहले भी मौत कवा के हुई है ।और वह भी पोलूशन के कारण उसका जिम्मेदार स्थानीय कंपनी है।
