ग्लेमर बाइक को बदलकर यामाहा का रूप देने वाले दो पुराने और शातिर अपराधियों को बिष्टूपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमशेदपुर : टेल्को ईलाके से चोरी की गई ग्लेमर बाइक को बदलकर यामाहा का रूप देने वाले दो पुराने और शातिर अपराधियों को बिष्टूपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ बिष्टूपुर थाने में मामला दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पूरी घटना के बारे में सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि पुराने अपराधियों का सत्यापन के दौरान साऊथ पार्क के रहने वाले शंकर महानंद और एलएन मंडल को गिरफ्तार किया गया। बाइक को देखकर लग ही रहा था कि इसका रूप बदला गया था। बाइक की इंजन, टंकी व अन्य पार्ट-पूर्जें को दूसरी बाइक का लगाया गया था। पूछताछ के दौरान ही दोनों ने बताया कि टेल्को से चोरी की गई ग्लेमर बाइक को बदलकर यामाहा का रूप दिया गया है। दोनों पहले भी इस तरह के वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

