एक दुकान में 2 लाख नगद और गल्ले से कुछ पैसे की हुई चोरी,पूरी घटना CCTV में कैद
मानगो डिमना रोड स्थित राजस्थान धर्मशाला के परिसर के एक दुकान में बीते रात 2 लाख नगद और गल्ले से कुछ पैसे चोरी हो गए। पूरी घटना CCTV में कैद हो गया है। घटना के संबंध में दुकानदार विष्णु कुमार अग्रवाल ने बताया कि बीते रात वह 8:30 में दुकान बंद करके घर चल गए थे जिसके बाद आज सुबह जब वह 9:30 बजे दुकान खोलने आए तो देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ था. जिसके बाद जब उन्होंने दुकान का सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो पाया कि एक व्यक्ति शटर तोड़ कर अन्दर आया और गल्ले में से सारा पैसा चुरा ले गया। दुखन का नाम विष्णु भंडार है और दुकान किराने की है। दुकानदार ने पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस CCTV को खंगाल चोर को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
